Sunday, September 29, 2024
Homeराजस्थान की खबरेंRajasthanRajasthan Election : पनौती वाले बयान पर राहुल गांधी को झटका, ECI...

Rajasthan Election : पनौती वाले बयान पर राहुल गांधी को झटका, ECI ने भेजा नोटिस, दो दिनों में देना होगा जवाब

जयपुर। राजस्थान में विधान सभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करना कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भारी पड़ गया। उनके पनौती वाले बयान पर चुनाव आयोग से गुरुवार को कारण बताओ नोटिस भेजकर शनिवार की शाम 6:00 बजे तक जवाब देने को कहा। भाजपा की ओर से बुधवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल और एक अन्य पदाधिकारी ओम पाठक सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य नेताओं ने इस बयान को अपमानजनक करार दिया था।

राहुल गांधी ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत क्रिकेट टीम की हार के बाद पीएम मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 241 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया था। भाजपा ने निर्वाचन आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की टिप्पणियां इन अपराधियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने और सख्त कार्रवाई की मांग करती हैं क्योंकि उनके आचरण में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के लिए भी कोई सम्मान नहीं है।

राहुल गांधी ने मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, पीएम का मतलब पनौती मोदी है। मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि भारत को हरवा दिया। इसको लेकर ही बीजेपी हमलावर होने हुए उनसे लगातार माफी की मांग कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments