Monday, January 20, 2025
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024 : 'PM मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर...

Lok Sabha Election 2024 : ‘PM मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा चुनाव आयोग,अब कांग्रेस लेगी कानूनी विकल्पों का सहारा’ बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

गुवाहाटी,कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ “संपत्ति के पुनर्वितरण” संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है और ऐसे में पार्टी कानूनी उपाय तलाश रही है.श्रीनेत ने कहा कि निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर लोगों का पूरा विश्वास होना चाहिए और अगर भरोसा हिल गया है तो उन्हें उसे बहाल करने के लिए काम करना चाहिए.

”हम कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं”

सुप्रिया श्रीनेत ने पीटीआई से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में नफरती भाषण दिए.मेरे सहयोगियों ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और हमने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं.क्योंकि वे हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, हम कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं.”

कांग्रेस ने की थी चुनाव आयोग में शिकायत

कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली में ‘संपत्ति के पुनर्वितरण’ वाली टिप्पणी के लिए मोदी के खिलाफ ‘उचित कार्रवाई’ की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग का रुख किया और आरोप लगाया कि टिप्पणियां ‘विभाजनकारी’, ‘दुर्भावनापूर्ण’ थीं और एक विशेष धार्मिक समुदाय को लक्षित करती थीं.

पीएम मोदी ने किया था ये दावा

बता दें कि रविवार को, प्रधानमंत्री ने यह दावा करके एक राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सर्वेक्षण करने के बाद संपत्ति के “पुनर्वितरण” का वादा किया गया है.

”हमें उम्मीद है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा”

श्रीनेत ने कहा,हमें उम्मीद है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा.लेकिन हमें इसके बहुत कम सबूत मिलते हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के बारे में जितना कम कहा जाए, उतना बेहतर है.

”विपक्षी दल 100 % VVPAT गणना के लिए दबाव डाल रहे”

ईवीएम के उचित कामकाज पर श्रीनेत ने कहा,”भले ही एक व्यक्ति कहे कि उसका वोट उसे नहीं मिला जिसे देने का उसका इरादा था, लोगों का विश्वास बहाल करना निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं का दायित्व है.”उन्होंने बताया कि विपक्षी दल 100 प्रतिशत वीवीपैट गणना के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments