जयपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्थान में 3 जिला पुलिस अधीक्षकों और 1 जिला कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
कार्मिक विभाग ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी करण शर्मा, सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीना को कार्यमुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए। करण शर्मा भिवाड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक थे, जबकि सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीणा क्रमशः हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे।
इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी और अलवर के जिला कलेक्टर पुखराज सेन को भी हटा दिया गया।
निर्वाचन आयोग ने काम में ढिलाई को लेकर 5 चुनावी राज्यों में कई शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का बुधवार को तबादला करने का आदेश दिया। इनमें 25 पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, 9 जिलाधिकारी (DM) और 4 सचिव व विशेष सचिव शामिल हैं। इन अधिकारियों को पदस्थापना के आदेश की प्रतीक्षा (APO) में रखा गया था।