उदयपुर। मंगलवार को लेक सिटी उदयपुर में ED की एंट्री हुई. राजधानी दिल्ली और राजस्थान की प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पांच सितारा होटल रैफल्स में छापेमारी शुरू दस्तावेजों की जांच शुरु की. लेक सिटी उदयपुर में स्थित यह होटल विदेशी होटल ग्रुप की एक चेन का हिस्सा है. सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि इस होटल में राजस्थान का एक बड़ा पॉलिटिकल ग्रुप जुड़ा हुआ है.
फिलहाल इसको लेकर ईडी ने सभी जानकारियों को गुप्त रखा है. एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक ही छापेमारी को लेकर कुछ कहा जा सकेगा. होटल में सुबह से ही दिल्ली और राजस्थान की टीमें सर्च कर रही है. होटल में किए गए निवेश को लेकर भी ईडी के द्वारा पूछताछ की जाएगी, होटल में कई बड़े लोगों की हिस्सेदारी होने की जानकारी ईडी के हाथ लगी है.
होटल के दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य ट्रांजेक्शनों को लेकर भी होटल स्टाफ से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि होटल के डायरेक्टर सहित मैनेजमेंट से जुड़े हुए लोगों को रेड की जानकारी देते हुए उन्हें भी सहयोग करने के लिए कहा गया हैं। ईडी के कुछ सवाल हैं जो होटल को बनाने से लेकर उस में निवेश करने वालों से होने वाले हैं। होटल स्टाफ से भी होटल से जुड़े हुए ग्रुप मेंबर को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेक सिटी उदयपुर में स्थित यह होटल काफी समय से चर्चाओं में था. आमजन की पहुंच से दूर रखने के लिए इस होटल को झील के बीचोंबीच बनाया गया. इस होटल के अधिकतर क्लाइंट एनआरआई और विदेशी ही होते हैं. होटल रैफल्स को झील के ऊपर बनाया गया है. इस होटल में जाने के लिए वाटर बोट का उपयोग किया जाता है. जब इस मामले में राजस्थान ब्यूरो से जुड़े अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होने बताया कि यह पूरी कार्रवाई दिल्ली से ऑपरेट की जा रही है. हम केवल वहां की यूनिट सहयोग कर रहे हैं.