Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationChhangur Baba Case : धर्मांतरण मामले के आरोपी छांगुर बाबा पर ED...

Chhangur Baba Case : धर्मांतरण मामले के आरोपी छांगुर बाबा पर ED ने कसा शिकंजा, सहयोगियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर सबूत एकत्र किए

धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके साथियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ताजुद्दीन कांप्लेक्स और अशवी बुटीक समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने अहम दस्तावेज बरामद किए। जांच में सामने आया कि जलालुद्दीन ने विदेशों, विशेषकर पश्चिम एशिया से हवाला के जरिए 106 करोड़ रुपये 40 बैंक खातों में जमा किए।

Chhangur Baba Case : बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करने और विदेशों से हवाला के जरिए धन प्राप्त करने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके सहयोगियों के प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद छांगुर के काले कारनामों की परतें खुलने लगी हैं। बलरामपुर के उतरौला में बृहस्पतिवार देर शाम तक चली ईडी की छापेमारी में यहां स्थित ताजुद्दीन कांप्लेक्स के रहस्य से पर्दा उठ गया। करोड़ों रुपये के निवेश से बने इस कांप्लेक्स की जमीन छांगुर ने नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर करीब छह वर्ष पूर्व खरीदी थी।

ED ने की छांगुर बाबा पर बड़ी कार्रवाई

सूत्रों ने बताया कि 1500 वर्ग फुट के भूभाग में बने इस कांप्लेक्स को मलिक नाम के व्यक्ति ने छांगुर के हाथों बेचा था जिसमें नीतू उर्फ नसरीन ने अशवी नाम से बुटीक खोल रखा था। ईडी की 12 घंटे से ज्यादा चली छापेमारी में अशवी बुटीक से कई अहम दस्तावेज और अहम जानकारियां मिली हैं जो जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और नसरीन के राज खोलेंगी। उन्होंने बताया कि अशवी बुटीक से मिले अहम दस्तावेज ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके गिरोह में शामिल गुर्गों की करोड़ों की संपत्ति कहां से अर्जित की गई, यह पता लगाने के लिए ईडी की टीम ने छांगुर की मध्यपुर कोठी के सभी बंद कमरों की तलाशी ली।

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है। वह बलरामपुर जिले का है और उसका असली नाम करीमुल्ला शाह है। हाल ही में जलालुद्दीन, उसके बेटे महबूब और साथी नवीन उर्फ जमालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन को उप्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में ये चारों जेल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस स्वयंभू धर्मगुरु की फंडिंग और संपर्क सूत्रों की जांच कर रहा है।

ईडी ने जांच में पाया है कि जलालुद्दीन ने अपने और अपने साथियों के 40 बैंक खातों में करीब 106 करोड़ रुपये जमा किये जिसमें से ज्यादातर पैसा पश्चिम एशिया से आया है। इस एजेंसी का आरोप है कि जलालुद्दीन ने एक व्यापक नेटवर्क स्थापित किया था जो चांद औलिया दरगाह परिसर से संचालित हो रहा था। इस परिसर में वह नियमित तौर पर विशाल सभाएं आयोजित करता था जिसमें भारतीय और विदेशी नागरिक शामिल होते थे।

100 करोड़ की फंडिंग, इस्लामिक एजेंडा

एटीएस ने जब छांगुर बाबा से सवाल किया कि आखिर ये सैकड़ों करोड़ रुपए कहां से आए, तो छांगुर ने कहा, “सब इस्लाम के प्रचार के लिए आया।” लेकिन जब पैसों के हिसाब-किताब के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, “मुझे नहीं पता, सबकुछ लैपटॉप में है।” इसके बाद नसरीन ने खुलासा किया कि वह लैपटॉप छांगुर की कोठी के गुप्त कमरे में रखा गया है। इसी लैपटॉप में फंडिंग, एजेंट नेटवर्क और पीड़ित लड़कियों की पूरी सूची से जुड़ा डेटा होने की संभावना है, दुबई से बुलाए गए मौलाना एजेंटों को ट्रेनिंग देते थे।

यूपी एटीएस की अगली रणनीति क्या?

उत्तर प्रदेश एटीएस की नजर छांगुर बाबा के लैपटॉप और तहखानों पर है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि गुप्त कमरों और डिजिटल साक्ष्यों के जरिए धर्मांतरण के इस माफिया मॉडल की पूरी संरचना उजागर हो सकेगी। इसके साथ ही पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के जरिए उन नामों को भी उजागर किया जा सकेगा जो अभी पर्दे के पीछे हैं। एटीएस अब इस केस को केवल एक व्यक्ति या कोठी तक सीमित नहीं देख रही। छांगुर बाबा का नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और मौलाना कनेक्शन, नई दिशा दे सकते हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular