Thursday, November 6, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessAnil Ambani: ED ने अनिल अंबानी को फिर पूछताछ के लिए किया...

Anil Ambani: ED ने अनिल अंबानी को फिर पूछताछ के लिए किया तलब, समन जारी कर इस तारीख को बुलाया

Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को फिर से पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उन्हें 14 नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया गया है। यह पूछताछ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से जुड़े कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जाएगी।

Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को अगले सप्ताह पेश होने के लिए समन भेजा है. बताया जा रहा है उनसे कथित बैंक धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग मामले एक बार फिर पूछताछ की जाएगी. इससे पहले एजेंसी ने उनसे से अगस्त में पूछताछ की थी.

14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एजेंसी ने हाल ही में अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ जांच के तहत 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 3 नवंबर को अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों की लगभग 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की. यह कार्रवाई ED ने सीबीआई द्वारा दर्ज FIR के आधार पर की थी, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 406, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1989 की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(डी) के तहत दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: Brazilian Model Larissa: हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के दावे में राहुल गांधी ने जिस ब्राजील की मॉडल का किया जिक्र, उसने वीडियो जारी कर खुद बताई पूरी सच्चाई, जानें क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular