Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को अगले सप्ताह पेश होने के लिए समन भेजा है. बताया जा रहा है उनसे कथित बैंक धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग मामले एक बार फिर पूछताछ की जाएगी. इससे पहले एजेंसी ने उनसे से अगस्त में पूछताछ की थी.
14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एजेंसी ने हाल ही में अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ जांच के तहत 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 3 नवंबर को अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों की लगभग 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की. यह कार्रवाई ED ने सीबीआई द्वारा दर्ज FIR के आधार पर की थी, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 406, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1989 की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(डी) के तहत दर्ज की गई थी.




