Thursday, December 19, 2024
HomeBiharJharkhand में ED की बड़ी कार्रवाई,मंत्री के PS के नौकर के घर...

Jharkhand में ED की बड़ी कार्रवाई,मंत्री के PS के नौकर के घर से करोड़ों का कैश बरामद,नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन,जानें अब तक मिली कितनी नकदी ?

रांची, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राज्य के एक मंत्री के सहयोगी से कथित तौर पर जुड़े परिसरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद करने का दावा किया है.आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.सूत्रों द्वारा साझा किए गए ‘वीडियो’ में नोटों की गड्डियां फैली हुई दिखाई दे रही हैं जो कथित तौर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के घरेलू नौकर की बताई जा रही हैं.

नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

कार्रवाई के दौरान ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के पर्सनल सेक्रेटरी के घरेलू नौकर संजीव लाल के आवास से बड़ी मात्रा में रकम बरामद की है.गिनती अभी भी जारी है. ईडी की टीम सेल सिटी समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.यह छापेमारी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम के खिलाफ धनशोधन के मामले से जुड़ी है. वीरेंद्र राम को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था.

बरामद नकदी में मुख्यरूप से 500 रुपए के नोट

सूत्रों ने कहा कि बरामद की गई नकदी में मुख्यरूप से 500 रुपये के नोट हैं और कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं.आलम (70) कांग्रेस नेता हैं और झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

वीरेंद्र राम को 22 फरवरी 2023 को किया था गिरफ्तार

वीरेंद्र राम को टेंडर में कमीशन घोटाले के मामले में ED ने 22 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.इससे पहले 21 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र से जुड़े 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी.इन छापों के दौरान करीब 1.5 करोड़ रुपये के गहने और देशभर में महत्वपूर्ण निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments