Wednesday, October 8, 2025
HomePush Notificationluxury car smuggling probe: लग्जरी कारों की तस्करी मामले में ED ने...

luxury car smuggling probe: लग्जरी कारों की तस्करी मामले में ED ने कसा शिकंजा, अभिनेता पृथ्वीराज, दुलकर सलमान के आवास समेत अन्य 17 जगहों पर छापेमारी

ED raids luxury car smuggling probe: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लग्जरी कारों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन के मामले में केरल और तमिलनाडु में 17 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि भारत-भूटान और भारत-नेपाल मार्गों से लैंड क्रूजर, डिफेंडर और मासेराती जैसी लग्जरी कारें तस्करी कर भारत लाई जाती थीं और फर्जी कागजात बनाकर सस्ते में बेची जाती थीं।

ED raids luxury car smuggling probe: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लग्जरी कारों की तस्करी और अनाधिकृत रूप से विदेशी मुद्रा लेनदेन मामले में केरल और तमिलनाडु में 17 जगह छापेमारी की है. इसमें भारत-भूटान और भारत-नेपाल के रास्ते हाई एंड लग्जरी गाड़ियों की तस्करी होती थी. जिसमें लैंड क्रूजर, डिफेंडर और मासेराती जैसी लग्जरी कारों के अवैध रूसे भारत लाया जाता, फिर फर्जी कागजात तैयार कर अमीरों को सस्ते में बेच दी जाती. अब इस मामले में कार्रवाई चल रही है.

कई बड़े स्टार्स पर छापे की कार्रवाई

छापेमारी इन सूचनाओं पर आधारित है कि एक गिरोह भारत-भूटान/नेपाल मार्गों के जरिए लैंड क्रूजर, डिफेंडर और मासेराती जैसी लग्जरी कारों के अवैध आयात और पंजीकरण में संलिप्त है. इसके तहत 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जिसमें केरल में अभिनेताओं पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमित चक्कलकल और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर के कुछ वाहन मालिकों, ऑटो वर्कशॉप और व्यापारियों के परिसरों पर भी छापे मारे गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कुल 17 परिसरों पर छापेमारी की यह कार्रवाई कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा हाल में उजागर किए गए एक मामले में विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की जा रही है. यह मामला उच्च कीमत वाले लग्जरी वाहनों की कथित तस्करी और अनधिकृत विदेशी मुद्रा लेनदेन से संबंधित है.

कैसे काम करता था गिरोह ?

अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कोयम्बटूर स्थित एक गिरोह भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करता. फिर अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों में फर्जी RTO में इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. जिसके बाद इन वाहनों को फिल्मी हस्तियों सहित उन व्यक्तियों को कम कीमत पर बेच दिया गया.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex 254 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,178 पर, जानें किन शेयर में मुनाफा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular