Thailand Earthquake: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था.
म्यांमार (बर्मा) में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। pic.twitter.com/YqXSFqI295
— Aashiq Alam (@ImAashiqalam) March 28, 2025
भूकंप आने पर इमारतों में बजने लगे अलार्म
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. दोपहर करीब 1.30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया.
बैंकॉक में गगनचुंबी इमारत धराशायी
बैंकॉक में एक निर्माणाधी गगनचुंबी इमारत ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमारत भूकंप के तेज झटके को सहन नहीं कर पाई.
Reports of damage are coming in from #Bangkok, a building under construction completely collapsed after a strong 7.3 magnitude earthquake rocked the Thai capital of Bangkok.
— J Gautam ♑️ (@JagrutBharatiya) March 28, 2025
#bangkok pic.twitter.com/2wXvIgWTXm
स्वीमिंग पूल में उठने लगी लहरें
भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं. भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है.
🚨🇹🇭: Unbelievable scene in Bangkok: Earthquake hits while folks swim in a skyscraper pool. Water sloshes like a tidal wave, yet they ride it out! #Bangkok #earthquake pic.twitter.com/FiTIIsXjRO
— WorldsQuant (@WorldsQuant) March 28, 2025
#Myanmar #Bangkok çok geçmiş olsun
— Ufi (@ufiturkey) March 28, 2025
7.7 deprem #earthquake #Myanmar #thailand #SONDAKİKA #breaking #deprem pic.twitter.com/H7A7StTShJ
इस खबर को भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एक और FIR, जानें क्या है पूरा मामला ?