Friday, January 24, 2025
Homeताजा खबरEarthquake In Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप से हिली धरती, दो बार महसूस...

Earthquake In Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप से हिली धरती, दो बार महसूस किए गए झटके, जान माल का नुकसान नहीं

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.

रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इससे पहले, बेहद कम तीव्रता का भूकंप सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर रिकार्ड किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 दर्ज की गई थी.

लोग डर कर घरों से निकले बाहर

दूसरी बार आए भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है.

गौरतलब है कि भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments