Earthquake In Myanmar: म्यांमार में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद भूकंप के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,700 से अधिक हो गई है. जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हैं. भूकंप के झटकों से बड़े पैमान पर नुकसान हुआ है. कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. देश की सैन्य नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सरकारी प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने सरकारी टीवी चैनल ‘एमआरटीवी’ को बताया कि भूकंप के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,700 से अधिक हो गई है. उन्होंने बताया कि 3,400 लोग घायल हुए हैं तथा 300 से अधिक लोग लापता हैं.
म्यांमा में शुक्रवार दोपहर को 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से राजधानी नेपीता और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले सहित कई अन्य स्थानों पर व्यापक नुकसान हुआ. इसके बाद भी भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है. कई लोगों के लापता होने के कारण. मृतकों की सही संख्या का पता लगने में काफी वक्त लग सकता है.
भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बाद कई देश मदद के लिए आगे आए हैं. भारत ने भी मदद के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि, “ऑपरेशन ब्रह्मा जारी है. महिला एवं बाल देखभाल सेवाओं सहित 118 सदस्यीय भारतीय सेना फील्ड अस्पताल इकाई और 60 टन राहत सामग्री के साथ दो C-17 विमान म्यांमार में उतर चुके हैं. इनके साथ ही भारत से 5 राहत उड़ानें आज म्यांमार में उतर चुकी हैं.”
इस खबर को भी पढ़ें: RR vs CSK: नीतीश राणा की धमाकेदार पारी, हसरंगा की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज कर IPL में खोला खाता