Earthquake in America: साउथ अमेरिका में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. शुरूआती जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 से 8 के बीच मापी गई है. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के ये झटके ड्रेक पैसेज इलाके में महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की आशंका जताई जा रही है.
36 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप भारतीय समयानुसार 07 बजकर 46 मिनट 22 सेकंड पर आया. भूकंप की गहराई 36 किमी नीचे दर्ज गई है. यह भूकंप ड्रेक पैसेज इलाके में आया है.
EQ of M: 7.4, On: 22/08/2025 07:46:22 IST, Lat: 60.26 S, Long: 61.85 W, Depth: 36 Km, Location: Drake Passage.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 22, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/o5tQQ1wIa6
भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील है क्षेत्र
दरअसल, ड्रेक पैसेज चौड़ा समुद्री रास्ता है. इसके जरिए ही दक्षिण पूर्वी प्रशांत महासागर और दक्षिणी पश्चिमी अटलांटिक महासागर एक साथ जुड़ते हैं. शुरुआती रिपोर्ट में यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे(USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई थी. लेकिन बाद में इसे संशोधन कर 7.5 कर दिया गया. ये क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है.
अमेरिका में पहले भी आ चुके 8.0 तीव्रता तक के भूकंप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में इतनी तीव्रता का भूकंप आया है. इससे पहले भी अमेरिका में 8.0 और उससे भी अधिक तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं. रिपोर्ट्स देखें तो सबसे ज्यादा 8.0 से 9 तीव्रता वाले भूकंप अलास्का में दर्ज किए गए। इसके बाद सुनामी में भारी तबाही भी हुई थी. इस तीव्रता के भूकंप से सुनामी, इमारतें और पुल गिर सकते हैं. साथ ही, हवाई सेवाओं समेत कई जरूरी चीजों पर असर पड़ सकता है.