Friday, August 22, 2025
HomePush NotificationEarthquake in America: अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती,...

Earthquake in America: अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquake in America: अमेरिका के ड्रेक पैसेज इलाके में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। झटके भारतीय समयानुसार सुबह 7:46 बजे महसूस किए गए। गहराई 36 किमी रही। अभी तक जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

Earthquake in America: साउथ अमेरिका में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. शुरूआती जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 से 8 के बीच मापी गई है. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के ये झटके ड्रेक पैसेज इलाके में महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की आशंका जताई जा रही है.

36 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप भारतीय समयानुसार 07 बजकर 46 मिनट 22 सेकंड पर आया. भूकंप की गहराई 36 किमी नीचे दर्ज गई है. यह भूकंप ड्रेक पैसेज इलाके में आया है.

भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील है क्षेत्र

दरअसल, ड्रेक पैसेज चौड़ा समुद्री रास्ता है. इसके जरिए ही दक्षिण पूर्वी प्रशांत महासागर और दक्षिणी पश्चिमी अटलांटिक महासागर एक साथ जुड़ते हैं. शुरुआती रिपोर्ट में यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे(USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई थी. लेकिन बाद में इसे संशोधन कर 7.5 कर दिया गया. ये क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है.

अमेरिका में पहले भी आ चुके 8.0 तीव्रता तक के भूकंप

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में इतनी तीव्रता का भूकंप आया है. इससे पहले भी अमेरिका में 8.0 और उससे भी अधिक तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं. रिपोर्ट्स देखें तो सबसे ज्यादा 8.0 से 9 तीव्रता वाले भूकंप अलास्का में दर्ज किए गए। इसके बाद सुनामी में भारी तबाही भी हुई थी. इस तीव्रता के भूकंप से सुनामी, इमारतें और पुल गिर सकते हैं. साथ ही, हवाई सेवाओं समेत कई जरूरी चीजों पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular