Saturday, January 18, 2025
HomeParliament SessionParliament Monsoon Session: बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र...

Parliament Monsoon Session: बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना,”सरकार ने अभिमन्यु की तरह हिंदुस्तान को चक्रव्यूह में फंसाया”

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है.उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष चक्रव्यूह तोड़ता है.

पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा चार अन्य को घेरा

राहुल गांधी ने कहा, ”हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने फंसा कर मारा था.चक्रव्यूह का दूसरा नाम है-‘पद्मव्यूह’,जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है.”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा 4 और लोगों का नाम लिया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई.

आज भी चक्रव्यूह रचने वाले 6 लोग हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया, ”21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो अभिमन्यु के साथ हुआ,वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है.कांग्रेस नेता ने कहा,”अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने घेर कर मारा था.आज भी चक्रव्यूह रचने वाले 6 लोग हैं.उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था उसी तरह हिंदुस्तान को फंसा दिया गया है.

”सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया,”सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया.बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए रुपया नहीं दिया गया.उन्होंने कहा, ”अन्नदाता ने आपके चक्रव्यूह से निकलने के लिए आपसे सिर्फ एक चीज मांगी है कि MSP की कानूनी गारंटी दे दीजिए, लेकिन नहीं दिया गया.

”हम MSP की कानूनी गारंटी देंगे”

कांग्रेस नेता ने कहा,”MSP की कानूनी गारंटी इतना बड़ा काम नहीं है.अगर बजट में इसका प्रावधान कर दिया जाता तो किसान चक्रव्यूह से निकल जाता. ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन की तरफ से मैं कहना चाहता हूं कि हम MSP की कानूनी गारंटी देंगे.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments