Delhi Heavy Rain: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. सड़कें जलमग्न होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ. यहां पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड, शास्त्री भवन, आर के पुरम, मोती बाग, किदवई नगर में जलजमाव के कारण यातायात धीमा हो गया. वहीं भारी बारिश के कारण फ्लाइट संचालन भी प्रभावित हुआ है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश से कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। यातायात भी प्रभावित हुआ है। वीडियो धौला कुआं इलाके से है। pic.twitter.com/1sHA66XD1J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
भारी बारिश के हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा- भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में इस समय खराब मौसम बना हुआ है, जिसमें भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के पास जलभराव भी शामिल है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और देरी से बचने और एयरपोर्ट पर समय पर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों पर विचार करें. उड़ानों की नवीनतम जानकारी के लिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से सीधे संपर्क करें.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण रणजीत नगर इलाके में जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/M7kh7e43MH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025
135 फ्लाइट की उड़ान में देरी
फ्लाइटरडार के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 135 फ्लाइट देरी से चलीं. उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट(IGI)के लिए सुबह 8.30 बजे 15 फ्लाइट में देरी देखी गई, जबकि 120 बाहरी उड़ानें भी निर्धारित समय से देरी से चल रहीं थीं.
मौसम विभाग का आज भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. जिसके अनुसार, उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.



 
                                    
