Jaipur drug destruction : जयपुर। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस आयुक्तालय जयपुर (दक्षिण) ने कार्रवाई करते हुए करीब 2.56 करोड़ रुपए मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 52 के तहत औषधि व्ययन समिति, जयपुर (दक्षिण) की निगरानी में की गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि दक्षिण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों प्रतापनगर, शिप्रापथ, शिवदासपुरा, अशोक नगर, कोटखावदा, महेश नगर, मानसरोवर, मुहाना, श्याम नगर और सांगानेर सदर में पूर्व में की गई पुलिस कार्रवाइयों के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थ गांजा – 190 किलो 547 ग्राम, डोडा पोस्त– 217 किलो 634 ग्राम, स्मैक– 624 ग्राम 300 मिलीग्राम,एमडीएमए – 122 ग्राम, कोकीन– 20 ग्राम 53 मिली ग्राम,अन्य मादक पदार्थ– 29 ग्राम 59 मिलीग्राम, तथा एमडी कैप्सूल– 76 नग को विधिवत नष्ट किया गया।
इन सभी मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 56 लाख 75 हजार 110 रुपए आंकी गई है। नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया नियमानुसार और पर्यावरण सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपन्न कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।




