Saturday, January 31, 2026
HomePush NotificationJaipur drug destruction : नशे के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,...

Jaipur drug destruction : नशे के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की गई ढाई करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ नष्ट किया

जयपुर दक्षिण पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत करीब 2.56 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ नष्ट किए। विभिन्न थानों से जब्त गांजा, डोडा पोस्त, स्मैक, एमडीएमए, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का एनडीपीएस एक्ट के तहत नष्टीकरण किया गया। पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Jaipur drug destruction : जयपुर। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस आयुक्तालय जयपुर (दक्षिण) ने कार्रवाई करते हुए करीब 2.56 करोड़ रुपए मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 52 के तहत औषधि व्ययन समिति, जयपुर (दक्षिण) की निगरानी में की गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि दक्षिण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों प्रतापनगर, शिप्रापथ, शिवदासपुरा, अशोक नगर, कोटखावदा, महेश नगर, मानसरोवर, मुहाना, श्याम नगर और सांगानेर सदर में पूर्व में की गई पुलिस कार्रवाइयों के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थ गांजा – 190 किलो 547 ग्राम, डोडा पोस्त– 217 किलो 634 ग्राम, स्मैक– 624 ग्राम 300 मिलीग्राम,एमडीएमए – 122 ग्राम, कोकीन– 20 ग्राम 53 मिली ग्राम,अन्य मादक पदार्थ– 29 ग्राम 59 मिलीग्राम, तथा एमडी कैप्सूल– 76 नग को विधिवत नष्ट किया गया।

इन सभी मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 56 लाख 75 हजार 110 रुपए आंकी गई है। नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया नियमानुसार और पर्यावरण सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपन्न कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular