Sunday, August 24, 2025
HomePush Notificationदुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ सुरक्षा और मजबूत, ऑपरेशन सिंदूर के...

दुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ सुरक्षा और मजबूत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद DRDO ने किया नए एयर डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण

IADWS Test: भारत ने ओडिशा तट से स्वदेशी एकीकृत हवाई रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया। यह परीक्षण ऑपरेशन सिंदूर के साढ़े तीन महीने बाद हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और सशस्त्र बलों को इस सफलता पर बधाई दी।

IADWS Test : भारत ने ओडिशा तट से इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वैपन सिस्टम (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण ‘सफलतापूर्वक’ पूरा किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान परीक्षणों के लिए IADWS को विकसित करने वालों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और सशस्त्र बलों को बधाई दी. स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली का शनिवार को शनिवार देर रात 12.30 बजे ओडिशा तट से उड़ान परीक्षण किया गया.

क्या होती है IADWS प्रणाली ?

नयी हवाई रक्षा प्रणाली का उड़ान परीक्षण ऑपरेशन सिंदूर के साढ़े तीन महीने बाद हुआ है. IADWS एक बहुस्तरीय हवाई रक्षा प्रणाली है जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया वाली सतह से हवा में मार करने वाली सभी स्वदेशी मिसाइल, बहुत कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइल और उच्च शक्ति वाली लेजर आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (DEW) प्रणाली शामिल हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैं IADWS को सफलतापूर्वक विकसित करने के लिए डीआरडीओ, भारतीय सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई देता हूं.’ उन्होंने कहा, इस अद्वितीय उड़ान परीक्षण ने हमारे देश की बहुस्तरीय हवाई रक्षा क्षमता को स्थापित किया है और यह दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाएगी.’

ये भी पढ़ें: Rajasthan Flood: कोटा- बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात, जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क कटा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular