Tuesday, November 25, 2025
HomePush Notification'ट्रंप चाहते हैं अमेरिकी लोगों को नौकरी में मिले प्राथमिकता', H-1B वीज़ा...

‘ट्रंप चाहते हैं अमेरिकी लोगों को नौकरी में मिले प्राथमिकता’, H-1B वीज़ा पर व्हाइट हाउस का बयान, ‘राष्ट्रपति के फैसले को गलत समझा गया’

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीज़ा पर रुख को गलत समझा गया है। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, ट्रंप विदेशी कंपनियों द्वारा अमेरिका में निवेश और प्रारंभिक चरण में विदेशी कर्मचारियों को लाने को स्वीकार करते हैं, ताकि उद्योग शुरू हो सकें। लेकिन कंपनियों के स्थापित होने के बाद वह चाहते हैं कि नौकरियां अमेरिकी नागरिकों को मिलें।

White House On H-1B Visa: एच-1बी वीजा पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की H-1B वीजा के मुद्दे पर ‘बहुत गहरी और व्यावहारिक राय’ है और वह अमेरिकी कर्मचारियों के स्थान पर अन्य देशों के कर्मियों को रोजगार दिए जाने का समर्थन नहीं करते हैं.

व्हाइट हाउस की तरफ से कही गई ये बात

अमेरिकी कर्मचारियों के स्थान पर H-1B वीज़ा धारकों को रोजगार दिए जाने और इस पर ट्रंप के रुख के बारे में पूछे जाने पर लेविट ने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रपति के रुख को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘इस मुद्दे पर बहुत व्यावहारिक राय रखते हैं. वह देखना चाहते हैं कि क्या विदेशी कंपनियां अमेरिका में खरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं और क्या वे बैटरी जैसी वस्तुएं बनाने के लिए विदेशी कर्मचारियों को अपने साथ ला रही हैं, तो शुरुआत में यह ठीक है’ कि शुरुआत में ही उन विनिर्माण सुविधाओं और कारखानों को चालू किया जा सके।’

कैरोलिन लेविट ने आगे कहा कि ‘कंपनी पूरी तरह स्थापित होने के बाद ट्रंप चाहते हैं कि वहां अमेरिकी कर्मचारियों को ही नौकरियों पर रखा जाए. ट्रंप ने देश में निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों से कहा है कि अगर उन्हें अमेरिका में कारोबार करना है तो बेहतर होगा कि वे मेरे लोगों को नौकरी पर रखें. राष्ट्रपति के रुख को लेकर काफी गलतफहमी रही है.’

‘ट्रंप मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को पहले से बेहतर देखना चाहते हैं’

लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति अमेरिकी विनिर्माण उद्योग को पहले से कहीं बेहतर देखना चाहते हैं. लेविट ने कहा, ‘शुल्क के प्रभावी इस्तेमाल और दुनिया भर में अच्छे व्यापार समझौतों में कटौती के जरिए वह यह काम कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने हमारे देश में खरबों डॉलर का निवेश आकर्षित किया है. इससे यहां पर अच्छी तनख्वाह वाली अमेरिकी नौकरियां पैदा हो रही हैं.’

ट्रंप ने किया था H-1B वीजा कार्यक्रम का बचाव

ट्रंप ने एच-1बी वीजा कार्यक्रम का बचाव करते हुए कहा था कि अमेरिका को दुनिया भर से प्रतिभाओं को लाना होगा, क्योंकि देश में ‘कुछ खास प्रतिभाएं’ नहीं हैं. ट्रंप के एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) समर्थकों द्वारा H-1B वीजा पर की गई तीखी प्रतिक्रिया के बीच राष्ट्रपति स्पष्ट कर चुके हैं कि वह देश में कुशल पेशेवर प्रवासियों का ‘स्वागत’ करेंगे, जो अमेरिकी पेशेवरों को ‘चिप’ और ‘मिसाइल’ जैसे जटिल उत्पादों को विकसित करना ‘सिखाएंगे’. ट्रंप ने स्वीकार किया था कि उन्हें अपने समर्थकों से इस पर ‘‘थोड़ी नाराजगी’’ झेलनी पड़ सकती है, जो आव्रजन पर प्रतिबंधों का समर्थन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: जहरीली हवा घोंट रही दिल्ली का दम, इथियोपिया से उठे राख के गुबार के कारण प्रदूषण और बढ़ने के आसार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular