Trump Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मुलाकात से पहले धमकी दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर पुतिन शुक्रवार को बातचीत के बाद भी यूक्रेन से जंग रोकने राजी नहीं हुए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने ये बयान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.
ट्रंप और पुतिन के बीच 15 अगस्त को होनी है मुलाकात
ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 15 अगस्त को अमेरिका के अलास्का में मिलने वाले हैं. इस दौरान संभावना जताई जा रही थी कि रूस और यूक्रेन के बीच जमीन की अदला- बदली पर चर्चा हो सकती है. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बात को खारिज कर दिया है.
पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप ने की वर्चुअल बैठक
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ट्रंप ने अलास्का बैठक में रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की उम्मीद जताई है. ट्रंप ने भरोसा दिया है कि क्षेत्रीय मुद्दों पर कोई भी बातचीत यूक्रेन को शामिल किए बिना नहीं होगी. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी मौजूद थे. उन्होंने इस दौरान पुतिन पर धोखा देने का आरोप लगाया.
पुतिन शांति नहीं चाहते, वे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि पुतिन शांति नहीं चाहते, वे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि पुतिन प्रतिबंधों के बारे में झूठ बोल रहे हैं. वो दिखा रहे हैं कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंध का उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और ये कारगर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Indpendence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, जानें निमंत्रण पत्रों में क्या है खास