Thursday, November 6, 2025
HomePush NotificationTrump vs Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी...

Trump vs Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी की विक्ट्री स्पीच को बताया गुस्से से भरा, चेतावनी देते हुए बोले-‘वॉशिंगटन का सम्मान करें, वरना…’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ममदानी की विक्ट्री स्पीच को “गुस्से से भरी” बताते हुए कहा कि “उन्हें वॉशिंगटन का सम्मान करना चाहिए, वरना सफल नहीं होंगे।”

Donald Trump On Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी की जीत से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने ममदानी को वोट न देने की अपील भी की थी. अब ममदानी की जीत के बाद भी ट्रंप उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

ट्रंप ने उड़ाया न्यूयॉर्क के नये मेयर का मजाक

डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी का मजाक उड़ाते हुए उनका नाम ही नहीं लिया और कहा कि ‘जो भी उनका नाम है’. साथ ही ट्रंप ने यह दावा किया कि 4 नवंबर को हुए चुनावों के बाद अब अमेरिकी जनता को वामंपथ और सामान्य बोध (कॉमस सेंस) के बीच में से एक को चुनना होगा.

फ्लोरिडा के मियामी में बुधवार को ‘अमेरिका बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि जब वह पिछले साल 5 नवंबर को दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए तब अमेरिकी जनता ने अपनी संप्रभुता बहाल की थी लेकिन मंगलवार को मेयर चुनाव के साथ उसका कुछ हिस्सा खो दिया है. यह बयान उस समय आया जब एक दिन पहले भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मेयर के रूप में चुना गया.

ट्रंप ने चेतावनी दी, ‘आप देखना, न्यूयॉर्क में क्या होता है, भयानक. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा न हो, लेकिन आप देखोगे. और वह ममदानी या जो भी उनका नाम है, सोचते हैं कि पुरुषों का महिलाओं के खेलों में खेलना बहुत शानदार है.

ममदानी की विक्ट्री स्पीच को बताया गुस्से से भरा हुआ

ट्रंप ने बुधवार को ही मियामी में ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक इंटरव्यू में ममदानी की विक्ट्री स्पीच को ‘बहुत गुस्से से भरा’ बताया और कहा कि ममदानी ने अपनी शुरुआत ही गलत तरीके से की है और अगर वह वॉशिंगटन के प्रति सम्मान नहीं रखेंगे तो उनके सफल होने की कोई संभावना नहीं है. ट्रंप ने कहा कहा, हां, मुझे लगा कि यह बहुत गुस्से वाला भाषण था, निश्चित रूप से मेरे खिलाफ गुस्सा झलक रहा था. मेरा मानना है कि उन्हें मेरे प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए. आप जानते हैं, बहुत सी चीजें जो उनके पास आती हैं, उन्हें मंजूरी देने वाला मैं ही हूं. तो उन्होंने शुरुआत ही गलत दिशा में की है.’

‘अमेरिकी जनता के पास 2 विकल्प’

ट्रंप ने मंगलवार के नतीजों के बाद कहा-‘अब अमेरिकी जनता के सामने चुनाव बहुत साफ है हमारे पास 2 विकल्प हैं : वामंपथ या कॉमन सेंस. क्या यह आपको समझ में आता है? उन्होंने दोहराया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका किसी भी रूप में साम्यवादी देश नहीं बनेगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi Meets Team India: ‘क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, लोगों की ज़िंदगी बन गया है’, PM मोदी से वर्ल्ड चैंपियन बेटियों की मुलाकात का सामने आया Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular