Tuesday, October 7, 2025
HomePush Notification'टैरिफ की ताकत का इस्तेमाल नहीं किया होता तो 4 युद्ध अब...

‘टैरिफ की ताकत का इस्तेमाल नहीं किया होता तो 4 युद्ध अब भी जारी रहते’, भारत-पाक युद्ध को लेकर भी डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा ?

Donald Trump Ceasefire Claim: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में टैरिफ का इस्तेमाल किया था। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टैरिफ (शुल्क) की ताकत का इस्तेमाल कर दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव कम कराया।

Donald Trump Ceasefire Claim: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को टैरिफ के इस्तेमाल को युद्ध रोकने का एक कारगर उपाय बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष के दौरान दोनों देशों के साथ उनका संवाद काफी प्रभावी रहा. उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल कर परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच संघर्ष समाप्त कराने के अपने दावे को दोहराया.

मैं युद्ध रोकने के लिए शुल्क का इस्तेमाल करता हूं: ट्रंप

ट्रंप ने सोमवार को ‘ओवल ऑफिस’ में कहा, ‘अमेरिका के लिए शुल्क बहुत महत्वपूर्ण हैं. इससे हम न सिर्फ अरबों डॉलर कमाते हैं, बल्कि शुल्क की वजह से ही हम शांतिदूत भी बन गए हैं. शुल्क की ताकत का इस्तेमाल नहीं किया होता तो 4 युद्ध अब भी जारी रहते.

ट्रंप ने आगे कहा कि मैं युद्ध रोकने के लिए शुल्क का इस्तेमाल करता हूं. अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे युद्ध के लिए तैयार थे. 7 विमान मार गिराए गए थे. वे परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैंने दरअसल क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था. उन्होंने संघर्ष रोक दिया और यह शुल्क की वजह से हुआ था. इसका आधार व्यापार था.’

भारत तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से करता रहा है इनकार

भारत ने इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की बात से लगातार इनकार किया है. भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की थी. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे.

ट्रंप कई बार दोहरा चुके युद्ध खत्म कराने का दावा

भारत और पाकिस्तान 4 दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंचे थे. भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में स्पष्ट किया था कि किसी भी देश के नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा. हालांकि, ट्रंप ने कई बार दोहराया है कि उन्होंने अपने प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में अब तक 7 युद्ध समाप्त किए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान का संघर्ष, कंबोडिया और थाईलैंड, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा, इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया तथा आर्मेनिया और अजरबैजान के युद्ध शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कहां से ताल ठोकेंगी मैथिली ठाकुर, बताया अपनी पसंदीदा सीट का नाम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular