Trump Tariff: भारत पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से इंडिया और अमेरिका के बीच विवाद और गहराता जा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक टैरिफ पर विवाद नहीं सुलझ जाता तब तक भारत के साथ ट्रेड डील पर बात नहीं होगी. ट्रंप के ताजा बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत-अमेरिकी व्यापार संबंधों में तल्खी कितनी ज्यादा बढ़ गई है.
ओवल ऑफिस में जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वह भारत के ऊपर 50% टैरिफ के ऐलान के बाद व्यापार वार्ता जारी रखेंगे. इस पर ट्रंप ने जवाब कहा ” जब तक हम मसले को हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं.” बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की धमकी दी थी.
#WATCH | ANI के सवाल, 'भारत के टैरिफ के संबंध में, क्या आप 50% टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता में वृद्धि की उम्मीद करते हैं?' के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
(सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/dbU0RnKqdl
भारत झुकने को नहीं तैयार
पीएम मोदी ने गुरुवार को इशारों इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया, उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. मेरा मानना है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं.’
एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में एंट्री चाहता है अमेरिका
दरअसल अमेरिका भारत के एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में अपनी शर्तों के साथ एंट्री चाहता है, लेकिन कई दौरों की मीटिंग के बाद भी भारत इस को लेकर तैयार नहीं हुआ है. भारत ने लाखों ग्रामीण आजीविकाओं पर संभावित प्रभाव का हवाला देते हुए कृषि और डेयरी जैसे अहम क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए खोलने का लगातार विरोध किया है.