Friday, August 8, 2025
HomePush NotificationTrump Tariff: भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भी नरम नहीं...

Trump Tariff: भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भी नरम नहीं हो रहे डोनाल्ड ट्रंप के तेवर, ट्रेड डील पर बात करने से किया इनकार, कहा- ‘अब बात तभी होगी जब…’

Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक टैरिफ विवाद सुलझ नहीं जाता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाता है।

Trump Tariff: भारत पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से इंडिया और अमेरिका के बीच विवाद और गहराता जा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक टैरिफ पर विवाद नहीं सुलझ जाता तब तक भारत के साथ ट्रेड डील पर बात नहीं होगी. ट्रंप के ताजा बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत-अमेरिकी व्यापार संबंधों में तल्खी कितनी ज्यादा बढ़ गई है.

ओवल ऑफिस में जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वह भारत के ऊपर 50% टैरिफ के ऐलान के बाद व्यापार वार्ता जारी रखेंगे. इस पर ट्रंप ने जवाब कहा ” जब तक हम मसले को हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं.” बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की धमकी दी थी.

भारत झुकने को नहीं तैयार

पीएम मोदी ने गुरुवार को इशारों इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया, उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. मेरा मानना है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं.’

एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में एंट्री चाहता है अमेरिका

दरअसल अमेरिका भारत के एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में अपनी शर्तों के साथ एंट्री चाहता है, लेकिन कई दौरों की मीटिंग के बाद भी भारत इस को लेकर तैयार नहीं हुआ है. भारत ने लाखों ग्रामीण आजीविकाओं पर संभावित प्रभाव का हवाला देते हुए कृषि और डेयरी जैसे अहम क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए खोलने का लगातार विरोध किया है.

ये भी पढ़ें: Huma Qureshi Cousin Murder: दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या से सनसनी, मर्डर के पीछे सामने आई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular