Trump Auto Tariff Relief Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाहन उद्योग पर टैरिफ से राहत के संकेत दिए हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि वह वाहन उद्योग पर लगाए गए शुल्क पर अस्थायी रोक लगाने पर विचार कर सकते हैं, ताकि कार मैन्युफैक्चरर्स को अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को समायोजित करने का समय मिल सके.
‘मैं कुछ कार कंपनियों की मदद करने के बारे में सोच रहा हूं’
ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से कहा,”मैं कुछ कार कंपनियों की मदद करने के बारे में सोच रहा हूं.” वाहन विनिर्माताओं को कनाडा, मैक्सिको और अन्य स्थानों से उत्पादन स्थानांतरित करने के लिए समय की जरूरत है. क्योंकि वे उनका विनिर्माण वहां करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए. तो मैं ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहा हूं.”
टैरिफ में राहत क्यों है जरूरी ?
ऑटो इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के मुताबिक, शुल्कों की वजह से अमेरिकी कंपनियों पर उत्पादन लागत का दबाव बढ़ रहा है. फोर्ड, जनरल मोटर्स और स्टेलांटिस का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था अमेरिकन ऑटोमोटिव पॉलिसी काउंसिल के अध्यक्ष मैट ब्लंट ने कहा कि समूह ट्रंप के घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य से सहमत है. इस बात को लेकर जागरूकता बढ़ रही है कि व्यापक शुल्क एक समृद्ध और बढ़ते अमेरिकी वाहन उद्योग के विनिर्माण के हमारे साझा लक्ष्य को कमजोर कर सकता है. इनमें से कई आपूर्ति श्रृंखलाओं में बदलाव में समय लगेगा.”
”ट्रंप के बयान से टैरिफ में उलटफेर का मिल रहा संकेत”
ट्रंप के बयान से शुल्क पर एक बार फिर से उलटफेर का संकेत मिलता है, क्योंकि उनके फैसले से वित्तीय बाजारों में घबराहट है और वॉल स्ट्रीट के अर्थशास्त्रियों में संभावित मंदी को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न हो गई है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 27 मार्च को वाहनों और उसके घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की थी और इन्हें स्थायी करार दिया था.
इसे भी पढ़ें: Train Derail: कर्नाटक के बेलगावी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित, रूट बहाल करने का काम जारी