Trump Putin Talk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दूसरी बार मुलाकात करने की घोषणा की. ट्रंप इससे पहले शुक्रवार को ‘व्हाइट हाउस’ में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे.
ट्रंप ने गुरुवार को पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत के तुरंत बाद उनसे मुलाकात की घोषणा की. बैठक की तारीख अभी तय नहीं की गई है लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह बैठक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी और यह करीब 2 सप्ताह में हो सकती है.
अगस्त में अलास्का में मिले थे ट्रंप और पुतिन
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा मानना है कि आज टेलीफोन पर हुई बातचीत से महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात अगस्त में अलास्का में हुई थी लेकिन तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के मामले में कोई कूटनीतिक प्रगति नहीं हो सकी थी.
पुतिन ने ट्रंप को फोन कर किया आगाह
रूस के राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि यह फोन कॉल पुतिन ने की. उन्होंने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को आगाह किया कि यूक्रेन को लंबी दूरी की ‘टॉमहॉक’ मिसाइलें बेचे जाने से दोनों देशों के आपसी संबंधों को गंभीर नुकसान होगा. ट्रंप ये मिसाइल यूक्रेन को उपलब्ध कराने के बारे में सार्वजनिक रूप से बात कर चुके हैं.
जेलेंस्की मांग रहे टॉमहॉक मिसाइलें
गौरतलब है कि ट्रंप पहले से तय कार्यक्रम के तहत जेलेंस्की से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे. जेलेंस्की उन हथियारों की मांग कर रहे हैं, जिनसे यूक्रेनी सेना रूस के अंदर तक घुसकर हमले कर सके. उनका कहना है कि ऐसे हमले पुतिन को युद्ध समाप्त करने के लिए सीधे वार्ता करने के ट्रंप के आह्वान को गंभीरता से लेने के लिए मजबूर कर सकते हैं.