Friday, October 17, 2025
HomePush NotificationTrump Putin Talk: रूस-यूक्रेन जंग अब होगी खत्म! पुतिन ने ट्रंप को...

Trump Putin Talk: रूस-यूक्रेन जंग अब होगी खत्म! पुतिन ने ट्रंप को मिलाया फोन, बातचीत के बात अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ये बड़ा ऐलान

Trump Putin Talk: रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है और जल्द ही दोनों की दूसरी मुलाकात होने वाली है। यह बैठक अगले दो हफ्तों में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा सकती है।

Trump Putin Talk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दूसरी बार मुलाकात करने की घोषणा की. ट्रंप इससे पहले शुक्रवार को ‘व्हाइट हाउस’ में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे.

ट्रंप ने गुरुवार को पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत के तुरंत बाद उनसे मुलाकात की घोषणा की. बैठक की तारीख अभी तय नहीं की गई है लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह बैठक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी और यह करीब 2 सप्ताह में हो सकती है.

अगस्त में अलास्का में मिले थे ट्रंप और पुतिन

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा मानना है कि आज टेलीफोन पर हुई बातचीत से महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात अगस्त में अलास्का में हुई थी लेकिन तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के मामले में कोई कूटनीतिक प्रगति नहीं हो सकी थी.

पुतिन ने ट्रंप को फोन कर किया आगाह

रूस के राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि यह फोन कॉल पुतिन ने की. उन्होंने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को आगाह किया कि यूक्रेन को लंबी दूरी की ‘टॉमहॉक’ मिसाइलें बेचे जाने से दोनों देशों के आपसी संबंधों को गंभीर नुकसान होगा. ट्रंप ये मिसाइल यूक्रेन को उपलब्ध कराने के बारे में सार्वजनिक रूप से बात कर चुके हैं.

जेलेंस्की मांग रहे टॉमहॉक मिसाइलें

गौरतलब है कि ट्रंप पहले से तय कार्यक्रम के तहत जेलेंस्की से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे. जेलेंस्की उन हथियारों की मांग कर रहे हैं, जिनसे यूक्रेनी सेना रूस के अंदर तक घुसकर हमले कर सके. उनका कहना है कि ऐसे हमले पुतिन को युद्ध समाप्त करने के लिए सीधे वार्ता करने के ट्रंप के आह्वान को गंभीरता से लेने के लिए मजबूर कर सकते हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular