Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने भारत समेत BRICS देशों को फिर दी 10 %...

Donald Trump ने भारत समेत BRICS देशों को फिर दी 10 % एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, बोले-‘डॉलर राजा, चुनौती दी तो कीमत चुकानी होगी’

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत ब्रिक्स देशों को 10% अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स की स्थापना अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को कमजोर करने के लिए की गई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ब्रिक्स सदस्य देशों को अमेरिकी बाजार में व्यापार करने पर 10% अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स के सदस्य देशों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने की चेतावनी देते हुए मंगलवार को दावा किया कि इस समूह की स्थापना अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को कमजोर करने के लिए की गई है. ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में कैबिनेट की छठी बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘अगर वे ब्रिक्स में हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत शुल्क देना होगा.’

ब्रिक्स सदस्यों को देना होगा 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ

ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स की स्थापना हमें नुकसान पहुंचाने और हमारे डॉलर को कमजोर करने और डॉलर को मानक मुद्रा की स्थिति से हटाने के लिए की गई थी. उन्होंने कहा, और अगर वे यह खेल खेलना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन मैं भी यह खेल खेल सकता हूं. इसलिए ब्रिक्स में शामिल हर देश को 10 प्रतिशत शुल्क देना होगा. यह बहुत जल्द होगा. अगर वे ब्रिक्स के सदस्य हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत शुल्क देना होगा. केवल इसी एक बात के लिए.’

ट्रंप ने किया ब्रिक्स के टूटने का दावा

ट्रंप ने दावा किया कि ब्रिक्स काफी हद तक टूट गया है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो अब भी इसके सदस्य बने हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में ब्रिक्स कोई गंभीर खतरा नहीं है लेकिन वे डॉलर को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोई दूसरा देश (हमारी) जगह ले सके और मानक बन सके. हम किसी भी हाल में (डॉलर की) मानक (मुद्रा) की यह स्थिति खोने वाले नहीं हैं. यदि आपके पास एक समझदार राष्ट्रपति है, तो आप कभी भी मानक नहीं खोएंगे.’

‘डॉलर राजा है, हम इसकी स्थिति ऐसे ही बनाए रखेंगे’

ट्रंप ने कहा, ‘अगर डॉलर विश्व में मानक नहीं रहता है तो यह एक युद्ध, एक बड़ा विश्व युद्ध हारने जैसा होगा, हम पहले जैसे देश नहीं रह जाएंगे. हम ऐसा नहीं होने देंगे. डॉलर राजा है, हम इसकी स्थिति ऐसे भी बनाए रखेंगे.’ उन्होंने कहा, अगर लोग इसे चुनौती देना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी इस कीमत को चुकाने के लिए तैयार है.’

ब्रिक्स में ये देश हैं शामिल

बता दें कि ब्रिक्स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान के नेता छह-सात जुलाई को ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bandh: वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, कई जगह रोकी ट्रेन, टायर जलाकर प्रदर्शन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular