Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने फिर दोहराया भारत पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा, बोले-'संघर्ष...

Donald Trump ने फिर दोहराया भारत पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा, बोले-‘संघर्ष परमाणु जंग में हो सकता था तब्दील’

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया था। ट्रंप ने कहा दोनों के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में बदल सकता था। उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों देशों को फोन कर चेतावनी दी—"अब और व्यापार नहीं", और यही हस्तक्षेप युद्ध को रोकने में निर्णायक साबित हुआ।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान 5 विमानों को गिराया गया और उन्होंने इस युद्ध को रुकवाया. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता था. ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमने भारत और पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध रुकवाए.

जंग के दौरान 5 विमान मार गिराए गए थे: ट्रंप

ट्रंप ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने 5 विमान मार गिराए. मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘सुनो, अब और व्यापार नहीं. अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपका कोई भला नहीं होगा. वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं और कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता. मैंने इसे रुकवा दिया.’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान की पूरी परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया और कोसोवो एवं सर्बिया के बीच संघर्ष भी रुकवाया.

अमेरिका की शीर्ष राजनयिक ने भी दोहराई बात

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक ने भी मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका विवादों में मध्यस्थता करने और दुनिया भर में शांतिपूर्ण समाधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यवाहक अमेरिकी प्रतिनिधि राजदूत डोरोथी शिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान’ विषय पर खुली बहस में कहा, ‘अमेरिका दुनिया भर में विवादों में शामिल पक्षों के साथ, जहां तक संभव हो, शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए काम करना जारी रखता है.’

3 महीनों में तीन युद्ध रुकवाए

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसहाक डार की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में शिया ने कहा कि पिछले 3 महीनों में ही अमेरिकी नेतृत्व ने ‘इजराइल और ईरान के बीच, कांगो और रवांडा के बीच और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में सफलता प्राप्त की है.’

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने यूएनएससी (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) चैंबर में अपने बयान में पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में बात की. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

ये भी पढ़ें: ‘धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों की गर्दन पर रखा चाकू’, भदोही के शख्स ने बोला-‘छांगुर बाबा ने इस्लाम अपनाने के लिए किया ब्रेनवॉश’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular