Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान 5 विमानों को गिराया गया और उन्होंने इस युद्ध को रुकवाया. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता था. ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमने भारत और पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध रुकवाए.
जंग के दौरान 5 विमान मार गिराए गए थे: ट्रंप
ट्रंप ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने 5 विमान मार गिराए. मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘सुनो, अब और व्यापार नहीं. अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपका कोई भला नहीं होगा. वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं और कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता. मैंने इसे रुकवा दिया.’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान की पूरी परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया और कोसोवो एवं सर्बिया के बीच संघर्ष भी रुकवाया.
#WATCH | US President Donald Trump says, "We have stopped wars between India and Pakistan. They were probably going to end up in a nuclear war. They shot down five planes in the last attack. It was back and forth, back and forth. I called them and I said no more trade if you do… pic.twitter.com/r5BRaO11aF
— ANI (@ANI) July 23, 2025
अमेरिका की शीर्ष राजनयिक ने भी दोहराई बात
इस बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक ने भी मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका विवादों में मध्यस्थता करने और दुनिया भर में शांतिपूर्ण समाधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यवाहक अमेरिकी प्रतिनिधि राजदूत डोरोथी शिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान’ विषय पर खुली बहस में कहा, ‘अमेरिका दुनिया भर में विवादों में शामिल पक्षों के साथ, जहां तक संभव हो, शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए काम करना जारी रखता है.’
3 महीनों में तीन युद्ध रुकवाए
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसहाक डार की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में शिया ने कहा कि पिछले 3 महीनों में ही अमेरिकी नेतृत्व ने ‘इजराइल और ईरान के बीच, कांगो और रवांडा के बीच और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में सफलता प्राप्त की है.’
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने यूएनएससी (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) चैंबर में अपने बयान में पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में बात की. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.