Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationDonald Trump: 5 युद्ध खत्म कराए... मान नहीं रहे ट्रंप, भारत पाकिस्तान...

Donald Trump: 5 युद्ध खत्म कराए… मान नहीं रहे ट्रंप, भारत पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का फिर किया दावा

Donald Trump India-Pakistan Ceasefire Claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय खुद को दिया है। उन्होंने दावा किया कि वॉशिंगटन की मध्यस्थता से दोनों देशों ने 10 मई की रात लंबी बातचीत के बाद पूर्ण युद्धविराम पर सहमति जताई। ट्रंप इससे पहले भी कई बार यह दावा दोहरा चुके हैं।

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष सहित दुनिया भर में हिंसक टकरावों को रुकवाने का श्रेय लिया. ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर यह घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ने वॉशिंगटन की मध्यस्थता में ‘रात में चली लंबी ‘ वार्ता के बाद ‘पूर्ण और तत्काल’ युद्धविराम पर सहमति जताई. इसके बाद से ट्रंप कई अवसरों पर इस दावे को दोहरा चुके हैं. इससे कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट कहा ने था कि ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने सहित दुनिया भर में कई संघर्षों को समाप्त कराने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए.

5 युद्धों को समाप्त कराया : ट्रंप

ट्रंप ने रविवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में रेडियो मेजबान और लेखक चार्लमेन था गॉड की आलोचना की और कहा कि उन्हें (गॉड को) उनके बारे में या उनके कार्यों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने 5 युद्धों को समाप्त कराया, जिनमें कांगो गणराज्य और रवांडा के बीच 31 वर्षों से चला आ रहा खूनी संघर्ष भी शामिल है. इसमें करीब 70 लाख लोगों की मौत हुई और इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा था.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘उन्हें (गॉड को) इस बारे में कुछ नहीं पता- न भारत और पाकिस्तान के मुद्दे के बारे में, न ईरान की परमाणु क्षमता को खत्म करने के बारे में, न ही अमेरिका की खुली सीमा को बंद करने और सबसे बेहतरीन अर्थव्यवस्था बनाने के बारे में.’ एक दिन पहले ही ट्रंप ने ‘न्यूज़मैक्स’ पर एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने बहुत सारे युद्धों को खत्म कराया है.

फिर भारत पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा

ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप हाल में हुई घटनाओं पर नज़र डालें, तो पाएंगे कि हमने कई मामलों को सुलझाया है. कई बेहद गंभीर युद्ध खत्म कराए हैं. इनमें से एक युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच था, जिसमें परमाणु टकराव की आशंका थी. मैंने उस मामले को सुलझाया। और मैंने इसे व्यापार के जरिए सुलझाया। मैंने कई ऐसे मामलों को व्यापार की मदद से सुलझाया। मैंने कहा, ‘सुनो, आप लोग लड़ सकते हो, जितना चाहे लड़ो, लेकिन हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे. अचानक वे लोग युद्ध रोक देते हैं. मैंने कई युद्ध सुलझाए हैं. मुझे लगता है कि मैंने औसतन हर महीने लगभग एक युद्ध को समाप्त कराया है. और इस तरह हम लाखों जानें बचा रहे हैं.’

सरकार कर चुकी ट्रंप के दावे को खारिज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सप्ताह संसद में कहा कि किसी भी देश के नेता ने भारत से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने के लिए नहीं कहा था.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम कराने में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था. उन्होंने जोर देकर कहा कि सैन्य कार्रवाई को रोकने का संबंध व्यापार से भी जुड़ा नहीं था, जैसा कि ट्रंप ने दावा किया है. राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए जयशंकर ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच 22 अप्रैल (जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था) से लेकर 16 जून तक फोन पर कोई बात नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Highlights: ओवल टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़ पर, भारत को जीत के लिए 4 विकेट तो इंग्लैंड को 35 रन की दरकार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular