जयपुर, पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के एक दिन की हड़ताल के आह्वान के बाद शनिवार को राजस्थान में चिकित्सक सेवाएं प्रभावित हुई. राजस्थान के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाओं का बहिष्कार किया गया और वार्ड में भी व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं हालांकि आपातकालीन सेवाएं चालू रहीं.
आईएमए प्रतिनिधि ने कही ये बात
IMA जयपुर के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आईएमए के राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल के आह्वान के बाद जयपुर समेत राजस्थान के सभी जिलों में चिकित्सकों ने आज कार्य का बहिष्कार किया है. यह बहिष्कार कोलकाता में एक कनिष्ठ चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या के बाद चल रहे आंदोलन के समर्थन में किया गया है.
2 घंटे किया कार्य बहिष्कार
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में शनिवार को सभी सरकारी चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया.उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक अस्पताल के सभी विभागों के चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया, हालांकि आपातकालीन सेवाएं चालू हैं.डॉ. भाटी ने बताया कि चिकित्सकों के कार्य के बहिष्कार के दौरान OPD मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में अस्पताल में सभी सरकारी चिकित्सक काम पर लौट आए.
चित्तौड़गढ़ में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह बंद रही
चित्तौड़गढ़ जिले में भी IMA के आह्वान पर चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से बंद रहीं.चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़े श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों ने बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. वही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए काली पट्टी बांधकर काम किया.
बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने कहा कि बंगाल में हुई घटना निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.उन्होंने मांग की कि सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए.
बाड़मेर में चिकित्सकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बाड़मेर में रेजिडेंट चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बाड़मेर के रेजिडेंट स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया.
जालौर में चिकित्सकों की 24 घंटे की हड़ताल
जालौर में आज सुबह 6 बजे से लेकर कल सुबह 6 बजे तक 24 घण्टे तक IMA के आह्वान पर सभी चिकित्सक हड़ताल पर हैं. आज जिला अस्पताल में संचालित होने वाली OPD में ताले लटके हुए नजर आए लेकिन अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.
जैसलमेर में BSF के चिकित्सक दे रहे सेवाएं
भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय के डॉक्टर भी विरोध जता रहे है.वरिष्ठ डॉक्टर जहां सामूहिक अवकाश पर है वहीं जूनियर डॉक्टर सेवाएं दे रहे है.ऐसे में जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में हालात न बिगड़े इससे पहले ही सरहद की रखवाली करने वाले BSF के चिकित्सक ने मोर्चा संभाला है. बीएसएफ में तैनात डॉक्टर हेमन्त जीनगर इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं.डॉ. जीनगर ने बताया कि BSF की सेवा के साथ ही आमजन की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और उसके लिए बीएसएफ सदैव तैयार है.