Delhi Blast : चंडीगढ़। दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए पंजाब के पठानकोट से एक चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार 45 वर्षीय चिकित्सक पठानकोट के एक निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो साल से अधिक समय से कार्यरत था। सूत्रों ने बताया कि वह पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में काम कर चुका है, जिससे ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ मामले के प्रमुख संदिग्ध भी जुड़े हुए थे।

NIA ने हरियाणा से भी कल दबोचे थे एक चिकित्सक
हरियाणा के नूंह जिले के दो चिकित्सकों को भी शुक्रवार को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इनमें से एक चिकित्सक ने अल-फलाह विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप की थी। उसकी ‘इंटर्नशिप’ दो नवंबर को समाप्त हुई थी। दूसरा चिकित्सक विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र था और फिलहाल नूंह के एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था।
एजेंसियों ने 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक ‘‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’’ का भंडाफोड़ कर 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था और तीन चिकित्सकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ ही घंटे बाद दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में एक जोरदार विस्फोट हुआ था जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।




