Diwali 2024 : दीपावली का त्यौहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल दीपावली 31 अक्टूबर 2024 यानि आज मनाई जा रही है.आज के दिन प्रदोष काल में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. आज के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है. आइए आपको बताते हैं लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
दीपावली लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त : 31 अक्टूबर को निशीथ काल में पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से लेकर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. 31 अक्टूबर को प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05: 36 बजे से लेकर 08 : 11 बजे तक रहेगा. वृषभ लग्न में पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात को 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
लक्ष्मी पूजन का सबसे अच्छा मुहूर्त
प्रदोषकाल, वृषभ लग्न और चौघड़ियां का ध्यान रखते हुए 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, शाम को 6 बजकर 25 मिनट से लेकर 7 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. अत: कुल मिलाकर 48 मिनट का यह मुहूर्त लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा.
लक्ष्मी पूजन की विधि
दिवाली के दिन सबसे पहले पूजा स्थल की साफ-सफाई करें. माता लक्ष्मी हमेशा स्वच्छ और पवित्र स्थान पर निवास करती हैं. दिवाली पर पूर्व दिशा या ईशान कोण में चौकी रखें. इस पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं, पहले गणेश जी की मूर्ति को विराजमान करें. फिर उनके दाहिने और लक्ष्मी जी को रखें. आसन पर बैठें और अपने चारों ओर जल छिड़क लें. इसके बाद संकल्प लेकर पूजा आरम्भ करें. एक मुखी घी का दीपक जलाएं. फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल और मिठाइयां अर्पित करें.इसके बाद सबसे पहले गणेश और फिर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.अंत में आरती करें, घर में दीपक जलाने से पूर्व थाली में 5 दीपक रखकर फूल आदि अर्पित करें, इसके बाद घर के अलग-अलग हिस्सों में दीपक रखें.