Shibu Soren Funeral: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) का रामगढ़ जिले में स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान देश के शीर्ष नेताओं से लेकर बड़ी संख्या में आम लोगों ने नम आंखों से ‘दिशोम गुरु’ को अंतिम विदाई दी। सोरेन को जनता प्यार से ‘दिशोम गुरु’ कहती थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक के पैतृक गांव नेमरा में हर कोई अपने प्रिय नेता के निधन से गमजदा था।
उनके बड़े बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने जैसे ही मुखाग्नि दी, लोगों ने ‘गुरुजी अमर रहें’ के नारे लगाए। झामुमो के सह-संस्थापक का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में गुर्दे संबंधी बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।