Dhanteras 2024 Kya Kharide: इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है. धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इस दिन सोने-चांदी, बर्तन आदि चीजों की खरीदारी भी की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन खरीदारी करने से घर में सुख समृद्धि आती है.आइए आपको बताते हैं क्या खरीदना शुभ होगा.
इन चीजों की खरीदारी करना होता है शुभ
धनतरेस पर सोना चांदी के आभूषण या बर्तन की खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा तांबे और पीतल की वस्तुओं को खरीदने से भी आपको लाभ होगा. इसके अलावा आप झाड़ू, नमक, खील-बताशे, पान के 5 पत्ते, बर्तन, खिलौने, नए वस्त्र, धनिया, मां लक्ष्मी प्रतिमा, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं. इन सब चीजों को खरीदने से घर परिवार में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
इन चीजों को भूलकर भी ना खरीदें
धनतेरस पर लोहा खरीदने से बचना चाहिए. लोहे का सम्बध शनि और राहु से होता है, इसलिए धनतेरस पर लोहा खरीदने से आपको परहेज करना चाहिए. कांच की वस्तुएं, पुरानी चीजें भी धनतेरस पर नहीं खरीदनी चाहिए. धनतेरस पर पुरानी चीजें खरीदने से गृह क्लेश बढ़ता है. इसके अलावा स्टील और प्लास्टिक की चीजों को भी नहीं खरीदना चाहिए, अशुभ माना जाता है. एल्युमिनियम के बर्तन आदि की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. इस पर भी राहु का प्रभाव होता है.
इन चीजों की खरीदारी मानी जाती है अशुभ
धनतेरस पर धारदार सामान नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता हैं इससे घर परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ने लगते हैं. इसके साथ ही प्लास्टिक की चीजें, काले रंग की चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. कोले रंग को हिंदू धर्म में नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए ऐसी चीजें खरीदना भी अशुभ माना जाता है. सरसों का तेल भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी कुंडली का शनि कमजोर हो सकता है.