जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सुबह 8:15 बजे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों एवं पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यबोध का संदेश दिया।
45 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पुलिस के उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन में उत्कृष्ट, साहसिक एवं सराहनीय कार्य किए हैं। कुल 45 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए।
इस मौके पर DGP ने कहा कि पुलिस बल की मेहनत, अनुशासन और जनसेवा की भावना ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मजबूत नींव है. समारोह में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे. पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और अनुशासन का वातावरण बना रहा.




