Friday, December 5, 2025
HomeNational NewsIndiGo Flight Crisis: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों...

IndiGo Flight Crisis: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में ढील दी

IndiGo Flight Crisis: इंडिगो में भारी परिचालन संकट के बीच DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए पायलटों के आराम से जुड़े नियमों में ढील दी है। DGCA ने वह आदेश वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि साप्ताहिक अवकाश और अनिवार्य आराम अवधि अलग-अलग होंगी।

IndiGo Flight Crisis: इंडिगो में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों के बीच विमानन क्षेत्र के नियामक DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत दी है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने वह आदेश वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि चालक दल के सदस्यों के अनिवार्य आराम के घंटों को साप्ताहिक अवकाश से अलग रखना जरूरी होगा. इसमें कहा गया कि परिचालन व्यवधानों और परिचालन की निरंतरता एवं स्थिरता सुनिश्चित करने की जरूरत को देखते हुए विभिन्न एयरलाइंस से मिले अनुरोधों पर गौर करते यह निर्णय लिया गया है.

FDTL नए मानक इसलिए किए गए थे लागू

उड़ान ड्यूटी समय-सीमा (FDTL) के संशोधित मानदंडों के तहत ‘कोई भी छुट्टी वीकली रेस्ट की जगह नहीं लेगी.’ इसका मतलब है कि वीकली रेस्ट पीरियड एवं छुट्टियों को अलग-अलग माना जाएगा. यह प्रावधान पायलटों में थकान की समस्या को दूर करने के प्रयासों का हिस्सा था. नए FDTL मानक लागू होने के बाद इंडिगो को चालक दल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और उसकी सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं.

इंडिगो की 400 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब हुआ. उड़ानों में लंबे समय तक देरी के कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रस्थान और आगमन सहित 220 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. हैदराबाद हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानें रद्द की गईं और कई उड़ानों में विलंब हुआ.

DGCA ने पायलटों से की सहयोग की अपील

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने शुक्रवार को इंडिगो के परिचालन में बड़े पैमाने पर पैदा हुए व्यवधान के बीच उड़ानों के सुचारू संचालन के लिए सभी पायलटों से सहयोग का अनुरोध किया. किदवई ने अपनी अपील में कहा कि परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण इंडिगो की वर्तमान उड़ान बाधाओं, अप्रत्याशित मौसम और बढ़ती मांग के कारण विमानन क्षेत्र इस समय काफी दबाव का सामना कर रहा है. इन व्यवधानों के कारण देरी हुई है, यात्रियों को असुविधा हुई है और विमानों के संचालन पर दबाव बढ़ा है.

किदवई ने कहा, ‘अब कोहरे के मौसम, छुट्टियों और शादियों के मौसम को देखते हुए यह जरूरी है कि उद्योग और भी बड़ी परिचालन चुनौतियों के लिए तैयार रहे. यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है. मौसम संबंधी प्रभाव उड़ान सेवाओं के समय-निर्धारण एवं उनकी सुरक्षा को अधिक जटिल बना सकते हैं. उन्होंने स्थिति को सक्रियतापूर्वक एवं सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के लिए पायलट और विमानन कंपनियों के बीच समन्वय को मजबूत करने की जरूरत पर भी बल दिया.

ये भी पढ़ें: ‘वो यही सोचता रहेगा कि आखिर वो टीम में क्यों है’, रविचंद्रन अश्विन ने की इस खिलाड़ी का रोल तय करने की डिमांड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular