डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर मैनजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
DFCCIL Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
डीएफसीसीआईएल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
DFCCIL Recruitment 2025: पदों का विवरण
डीएफसीसीआईएल के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 642 पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.
DFCCIL Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
डीएफसीसीआईएल की इस भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए और ITI/अप्रेंटिसशिप में एक साल का कोर्स पूरा किया होना चाहिए. एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं जूनियर मैनेजर के पदों के लिए CA,ICWA, सीएस, एमबीए(फाइनेंस) या फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
DFCCIL Recruitment 2025: आयु सीमा
डीएफसीसीआईएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु पद के अनुसार अलग-अलग है. MTS के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 33 वर्ष , एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
DFCCIL Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
डीएफसीसीआईएल की इस भर्ती में एमटीएस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. SC,ST, भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.