महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. फडणवीस ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं.मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था. मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.”
‘मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं’
आगे फडणवीस ने कहा-मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं.इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं,जनता के बीच जाएंगे नए सिरे से काम करेंगे.संविधान बदलने की बात चल रही थी.हम लोग काउंटर नहीं कर पाए.जिनको ज्यादा सीटें मिली मैं उन्हें बधाई देता हूं.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीतीं इतनी सीटें
बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा को 48 सीटों में से महज 9 सीटों पर ही जीत मिली है,जबकि 2019 में भाजपा को राज्य में 23 सीटों पर जीत मिली थी.कांग्रेस को 13 सीट,उद्धव ठाकरे की पार्टी को 9 सीट,शरद पवार की पार्टी को 8 सीटें,एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7सीटें मिली हैं.अजित पवार को 1 सीट और 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.