Saturday, December 7, 2024
Homeताजा खबरDeva Release Date: शाहिद की फिल्म 'देवा' की बदली रिलीज डेट, अब...

Deva Release Date: शाहिद की फिल्म ‘देवा’ की बदली रिलीज डेट, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक, जानें विक्की कौशल की ‘छावा’ कब होगी रिलीज

नई दिल्ली, फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘देवा’ अब अपने निर्धारित समय से 2 सप्ताह पहले 31 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. निर्माताओं ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. पोस्ट में लिखा-‘इंतजार अब कम हो गया है, देवा अब 31 जनवरी को आने वाली है’

पहले 14 फरवरी को होनी थी रिलीज

बता दें कि पहले ‘देवा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी और अब उसकी जगह पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ उस दिन रिलीज होगी. पूजा हेगड़े अभिनीत ‘देवा’ का निर्माण ज़ी स्टूडियो के सहयोग से सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है. फिल्म का निर्देशन ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी मलयालम फिल्मों के लिए मशहूर रोशन एंड्रयूज ने किया है.

शाहिद कपूर निभा रहे पुलिस अधिकारी का किरदार

फिल्म में कपूर, एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. इसमें अभिनेता पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में वह मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे. पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. ‘छावा’ फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments