राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच देवली उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान माहौल गरमा गया. जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को नोंकझोक के बाद थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद वहां जमकर हंगामा हुआ.
जानकारी के मुताबिक देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर रखा था.पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे. इसी दौरान नरेश मीणा वहां ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंच गए. समझाइश के दौरान मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच नोकझोंक हो गई. इस पर तैश में आकर मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया.
बता दें कि नरेश मीणा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. पार्टी की तरफ से समझाइश की खूब कोशिशें हुई. जब नरेश मीणा नहीं माने तो कांग्रेस ने कार्रवाई करतने हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. कांग्रेस ने देवली उनियारा सीट से कस्तूर मीणा को टिकट दिया है.