Wednesday, January 15, 2025
Homeताजा खबरDelhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के...

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण 100 से अधिक फ्लाइट डिले, करीब 26 ट्रेनें चल रही देरी से

नई दिल्ली। दिल्ली NCR में आज भी छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. करीब 26 ट्रेनों के संचालन में देरी. कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्द किए जाने की सूचना नहीं है.

26 ट्रेनों के संचालन में देरी

घने कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

इंडिगो ने सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है. हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”

100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी

दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक ‘डायल’ ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी है, लेकिन ‘सीएटी तीन’ के अनुपालन दायरे से बाहर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ‘सीएटी तीन’ की सुविधा कम विजिबिलिटी की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देती है. ‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.” बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Update: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 401 अंक उछला, निफ्टी 23,200 के पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments