Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationDiljit Dosanjh को Border 2 से बाहर करने की उठी मांग, FWICE...

Diljit Dosanjh को Border 2 से बाहर करने की उठी मांग, FWICE ने निर्माताओं को पत्र भेजकर जताई आपत्ति

Diljit Dosanjh Border 2 in Trouble: एक्टर दिलजीत दोसांझ सरदार जी 3 को लेकर उठा विवाद का अब उनकी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 तक पहुंच चुका है. दिलजीत की मूवी Sardar JI 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने अभिनय किया है. इसी वजह से फिल्म विवादों से घिर गई है और इसका खूब विरोध हो रहा है. अब ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ को लिए जाने पर आपत्ति जताई है.

FWICE पत्र लिखकर कही ये बात

‘बॉर्डर 2′ के निर्माताओं को मंगलवार शाम को भेजे गए एक पत्र में, FWICE ने कहा कि वह फिल्म में दोसांझ को लिए जाने से बहुत निराश और चिंतित हैं. पत्र में लिखा गया,’ फिल्म में भूमिकाओं को लेकर अभिनेताओं के चयन का फैसला सीधे तौर पर FWICE के उस आधिकारिक निर्देश का उल्लंघन है, जिसमें ‘सरदार जी 3’ में पाक अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने के देश विरोधी कृत्य के लिए अभिनेता दिलजीत दोसांझ का बहिष्कार करने को कहा गया था. ऐसे कलाकार के साथ काम करके, जिसने खुलेआम देश में मौजूदा तनाव और राष्ट्रीय भावना की अनदेखी की है, आपकी फिल्म ने देश के साथ एकजुट खड़े भारतीय फिल्म उद्योग के रुख को कमजोर किया है.’

कैसे शुरू हुआ विवाद

विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत दोसांझ ने इसी सप्ताह अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया, इस मूवी में पाक अभिनेत्री हानिया आमिर ने भी अभिनय किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिलजीत दोसांझ के बहिष्कार की मांग की. यह फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी.

बॉर्डर 2 का निर्माण जेपी फिल्म्स और टी सीरीज द्वारा किया जा रहा

बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण जेपी फिल्म्स और टी-सीरीज़ द्वारा किया जा रहा है. 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल के तौर पर आ रही इस फिल्म से दिलजीत दोसांझ सितंबर 2023 में जुड़े थे. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Chemical Factory Fire: दिल्ली के रिठाला में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular