Thursday, December 26, 2024
Homeताजा खबरDelhi Weather Forecast : दिल्ली में होगी तेज बारिश,मौसम विभाग ने जारी...

Delhi Weather Forecast : दिल्ली में होगी तेज बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली, मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है और शहर के लिए 2 जुलाई तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत दर्ज किया गया.उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है.उसने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने मंगलवार तक आमतौर पर बादल छाए रहने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. IMD रंगों पर आधारित 4 स्तर की चेतावनियां जारी करता है – ‘ग्रीन (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘येलो’ (सतर्क रहें और जानकारी रखें), ‘ऑरेंज’(तैयार रहें) और ‘रेड’(कार्रवाई करें).

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 97 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments