नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में गुरुवार को इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान तेजी से गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति देखी गई. आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.8 और पूसा में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कब बनती है शीतलहर की स्थिति ?
मौसम विभाग ने बताया की जब वास्तविक तापमान के 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाए या सामान्य तापमान के 4.4 डिग्री सेल्सियस और उससे भी नीचे दर्ज किए जाने पर शीत लहर की स्थिति बनती है.
तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा और 14 साल बाद ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
IMD ने बताया आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वही AQI की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 रहा, जबकि बुधवार को यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया.