Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationDelhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम...

Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम को हाईकोर्ट से झटका, जमानत देने से किया इनकार

Delhi Riots 2020: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 दंगा साजिश से जुड़े UAPA मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम समेत आठ आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं।

Delhi Riots 2020: दिल्ली हाईकोर्ट ने फरवरी 2020 के दंगों के पीछे की कथित साजिश से जुड़े UAPA मामले में कार्यकर्ता उमर खालिद, शरजील इमाम सहित अन्य को जमानत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति शलिंदर कौर की पीठ ने शरजील इमाम, उमर खालिद, मोहम्मद सलीम खान, शिफा उर रहमान, अतहर खान, मीरान हैदर, अब्दुल खालिद सैफी और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुनाया.

अभियोजन पक्ष की तरफ से कही गई ये बात

अदालत ने 2022, 2023 और 2024 में दायर याचिकाओं पर 9 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अभियोजन पक्ष ने याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा था कि यह स्वतःस्फूर्त दंगों का मामला नहीं है, बल्कि ऐसा मामला है, जहां दंगों की ‘पहले साजिश रची गई ‘ और ‘एक भयावह मकसद’ था और ‘सोच-समझकर’ ऐसा किया गया.

इन धाराओं में दर्ज हुआ था मामला

खालिद, इमाम और अन्य पर फरवरी 2020 के दंगों का कथित तौर पर मुख्य षड्यंत्रकारी होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी.

ये भी पढ़ें: Udaipur kanhaiya lal Murder Case: आरोपी जावेद की जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular