Delhi Blast CCTV: दिल्ली में लाल किले के पास भीषण कार ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भीषण रहा होगा. लाल किले के चौराहे पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस फुटेज में विस्फोट से पहले सड़क पर भारी यातायात की आवाजाही दिखाई दे रही है और फिर अचानक एक भीषण विस्फोट होता है. और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है.
विस्फोट के बाद हुआ अफरातफरी का माहौल
CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सोमवार शाम को व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, तभी करीब 6 बजकर 50 मिनट पर एक विस्फोट होता है. यह विस्फोट एक लाल गुब्बारे के फटने जैसा दिखाई देता है, जिसके तुरंत बाद अफरातफरी मच जाती है और पूरे इलाके में दहशत फैल गई तथा लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
VIDEO | CCTV footage captures the exact moment of the blast near Delhi's Red Fort.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
A blast took place in a slow-moving car at a traffic signal near the Red Fort metro station on Monday evening, killing 12 people, injuring many and gutting several vehicles.
(Source: Third Party)… pic.twitter.com/xjpScNpJ5Y
जिस कार में विस्फोट हुआ उसे डॉ. उमर नबी चला रहा था. नबी हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर था और माना जा रहा है कि इस धमाके में वो भी मारा गया है.
दिल्ली में हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर में आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है.




