Monday, January 27, 2025
Homeताजा खबरDelhi Rains: दिल्ली में आफत बनी बारिश!,इमारत गिरने से 1 की मौत,3...

Delhi Rains: दिल्ली में आफत बनी बारिश!,इमारत गिरने से 1 की मौत,3 घायल,स्कूल रहे बंद

नई दिल्ली, मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को और बारिश की आशंका जताई है.एक दिन पहले भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया था और वर्षाजनित घटनाओं में 27 इमारतें ढहने के साथ एक व्यक्ति की मौत जबकि 3 लोग घायल हो गए थे.

एक की मौत 3 लोग घायल

आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात 12 बजे तक दिल्ली पुलिस को इमारतें गिरने के संबंध में 26 फोन आए और गुरुवार सुबह 7 बजे एक और घटना की सूचना मिली.सब्जी मंडी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई.शास्त्री पार्क में 2 और सैन्य कॉलोनी में एक कुल तीन लोग घायल हो गए.

बारिश के दौरान ट्रैफिक जाम की कितनी मिली सूचना ?

आंकड़ों के अनुसार रात 12 बजे तक यातायात बाधित होने से जुड़ी 2,727 और जलभराव की 119 सूचना मिलीं.सुबह 7 बजे तक यातायात बाधित की 218 और जलभराव की आठ सूचनाएं मिलीं.इस दौरान पुलिस को पेड़ गिरने की 50 सूचनाएं भी मिलीं.आईटीओ, राजघाट, मदर डेयरी, गणेश नगर और पटपड़गंज रोड समेत कई इलाकों की सड़कें गुरुवार की सुबह भी जलमग्न रहीं.

स्कूल गुरुवार को रहे बंद

बुधवार को गाजीपुर में 22 वर्षीय महिला और उसका तीन वर्षीय बेटा जलभराव के कारण फिसलकर नाले में डूब गए.यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई.दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात घोषणा की कि गुरुवार को शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.सुबह 8.30 बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत था.

कहां कितनी दर्ज की गई बारिश ?

IMD के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के सलवान स्टेशन पर बुधवार को सुबह 8.30 बजे से गुरुवार को 7 बज कर 15 मिनट तक 147.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.नजफगढ़ स्टेशन ने 113 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और लोधी रोड, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा सफदरजंग वेधशालाओं में क्रमशः 107.5 मिमी, 104.5 मिमी और 105.6 मिमी बारिश दर्ज की गई

दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया गुरुवार को सुबह 6 बजे तक जलभराव की 90 सूचनाएं और पेड़ गिरने की 20 सूचनाएं मिलीं.दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यात्रियों से मुंडका जाने से बचने को कहा है.इस इलाके में भारी जलभराव है.इसमें कहा गया है, ”मुंडका में सड़क पर भारी जलभराव और गड्ढों के कारण नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर और इसके विपरीत रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments