Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरDelhi Pollution: दिल्ली में अब होगी कृत्रिम बारिश!, आप सरकार...

Delhi Pollution: दिल्ली में अब होगी कृत्रिम बारिश!, आप सरकार ने केंद्र से मांगी अनुमति, पीएम मोदी से भी हस्तक्षेप की अपील

नई दिल्ली, दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 488 दर्ज किया गया. जो बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है. इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से इस मुद्दे से निपटने के लिए एक आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया और कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैतिक जिम्मेदारी है.

‘केंद्र नहीं दे रहा कृत्रिम बारिश की अनुमति’

राय ने कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश की अनुमति देने के दिल्ली सरकार के बार-बार अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की है और वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को इस संबंध में फिर से पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा, ”दिल्ली में ग्रैप (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) चरण 4 के प्रतिबंध लागू हैं और हम वाहनों एवं औद्योगिक प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं. शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से निजी वाहनों और ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.’

गोपाल राय ने कही ये बात

राय ने कहा, ”हम धुंध को कम करने के उपायों पर विचार करने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं. कृत्रिम बारिश विचाराधीन समाधानों में से एक है, जो प्रदूषकों को कम करने और हवा को साफ करने में मदद कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने शहर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर आपात बैठक बुलाने और कृत्रिम बारिश की अनुमति देने के दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार किए जा रहे अनुरोध का जवाब नहीं दिया है, अगर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती तो उनके (पर्यावरण) मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.”

प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

राय ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से भी हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि इस संबंध में कार्रवाई करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वह यादव को एक और पत्र लिखकर उनसे आपातकालीन बैठक बुलाने का आग्रह करने वाले हैं. दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, लेकिन केंद्र को आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाकर नेतृत्व करना चाहिए जिन्होंने कृत्रिम वर्षा पर व्यापक शोध किया है. इसके लिए विभिन्न केंद्रीय विभागों की अनुमति और सहयोग की आवश्यकता है.”

भाजपा शासित राज्यों में ग्रैप 4 के उल्लंघन का लगाया आरोप

राय ने कहा कि ‘ग्रैप’ को पूरे उत्तर भारत में लागू किया जाना चाहिए और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्यों पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. अगर प्रदूषण की स्थिति ऐसे ही बनी रही तो ग्रैप-4लागू रहेगा, हम कोई छूट नहीं देंगे.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments