दिल्ली और NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को राजधानी का AQI 481 दर्ज किया गया. वहीं कुछ इलाकों में वायु की गुणवत्ता इस कदर खराब हो गई की AQI 490 और उससे ज्यादा भी रिकॉर्ड किया गया. लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ गया है.
इस मौसम के सबसे खराब स्तर पर पहुंचा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 484 रहा. एक्यूआई इस मौसम में अब तक का सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में रविवार को शाम 4 बजे एक्यूआई 441 दर्ज किया गया और शाम 7 बजे तक यह बढ़कर 457 पहुंच गया.
दिल्ली में GRAP-4 लागू
बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली NCR में ग्रेडड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू कर दिया गया है. इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी, ट्रक, लोडर समेत अन्य भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. वाहनों की संख्या में कमी करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया. 10 वीं और 12 वीं को छोड़कर, 11 वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन की गई हैं. केंद्र सरकार, राज्य सरकार ऑफिसों में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने के संबंध में निर्णय ले सकती है. सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेज का संचालन करेंगे.
कब लागू होता है GRAP4 ?
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक्यूआई 450 के पार पहुंच जाने के बाद दिल्ली व एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का आदेश दिया.
GRAP4 में इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी
आदेश के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं को लाने जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-6 डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी अन्य ट्रक को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. ईवी और सीएनजी और बीएस-6 डीजल वाहनों को छोड़कर, दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-आवश्यक हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा.
आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 या उससे पुराने डीजल मध्यम माल वाहनों और भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर, बिजली लाइनें, पाइपलाइनें और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीएक्यूएम) ने एनसीआर में 50 प्रतिशत क्षमता पर ही कार्यालय संचालित करने और शेष लोगों से घर से काम करने की अनुमति देने की सिफारिश की है.
दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में 10वी और 12वीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं को प्रत्यक्ष रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कही ये बात
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “दिल्ली में प्रदुषण के कारण स्थिति भयावह, चिंताजनक है और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है. इसकी जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है, उन्हें 10 साल का हिसाब देना होगा।”