Friday, October 3, 2025
HomePush NotificationGangster Encounter: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंगस्टर के 2...

Gangster Encounter: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंगस्टर के 2 साथी दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा में मुठभेड़ के बाद आकाश राजपूत और महिपाल नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। आकाश के पैर में गोली लगी है।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके में एक मुठभेड़ के बाद विदेशी बदमाशों से कथित तौर पर जुड़े 2 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान के निवासी हैं.

आकाश राजपूत कई आपराधिक मामलों में वांछित

पुलिस ने बताया कि राजपूत हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में वसूली और अपहरण के कई मामलों में वांछित था और राजस्थान पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. वह जुलाई 2022 में करनाल के असंध में एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल था। यह गोलीबारी गैंगस्टर दलेर कोटिया के निर्देश पर की गई थी. गुजरात में जुलाई 2025 के अपहरण मामले में भी वांछित था, जिसमें गैंगस्टर किरीट सिंह झाला ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.’

गैंगस्टर के एक गुर्गे के पैर में लगी गोली

पुलिस ने बताया कि झाला हाल ही में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के गिरोह में शामिल हुआ था. महिपाल भी इसी नेटवर्क में सक्रिय हो गया था. मुठभेड़ के दौरान राजपूत के शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया और तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. आगे की जांच जारी है.’

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक की रिहाई को लेकर पत्नी ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, NSA लगाने पर उठाए सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular