Saturday, July 6, 2024
Homeताजा खबरDelhi-NCR के 100 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में...

Delhi-NCR के 100 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा,यहां से भेजा गया था मैसेज,जानिएं क्या था मकसद ?

नई दिल्ली, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कम से कम 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अनेक क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने कहा कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

Image Source : PTI

रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा


पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने पीटीआई से कहा,”हमने प्रत्येक स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.हमने अपने कर्मियों को सतर्क कर दिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा है.”

मेट्रो के लिए एडवाइजरी जारी

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा,”दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य एडवाइजरी जारी किया गया है और CISF के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.”

Image Source : PTI

अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए हैं.उन्होंने कहा,”हमें पता चला है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 6 बजे से विभिन्न स्कूलों से 80 से अधिक फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

Image Source : PTI

यहां से भेजा गया था धमकीभरा ई-मेल

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि सभी फोन कॉल को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने धमकी वाले ईमेल का ‘आईपी एड्रेस’ पता लगा लिया है.सूत्रों ने दावा किया कि ई-मेल रूस से किया गया था और यह किसी वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया हो सकता है जिसका मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments