Thursday, July 17, 2025
Homeताजा खबरDelhi Liquor Case: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का बड़ा...

Delhi Liquor Case: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का बड़ा ऐलान, 7 अप्रैल को देशभर में करेंगे सामूहिक उपवास

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे.केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राय ने प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी अनशन का आह्वान किया.उन्होंने कहा,” अगर आप दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ है, तो आप गिरफ्तारी के खिलाफ 7 अप्रैल को अनशन कर सकते हैं.आप कहीं भी, घर पर, अपने शहर में सामूहिक अनशन कर सकते हैं.”

राय ने कहा कि “ ‘आप’ को खत्म करने के उद्देश्य से’ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा,”दिल्ली सरकार के मंत्री, ‘आप’ सांसद, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे.यह एक खुला कार्यक्रम होगा और छात्र संगठन, किसान संगठन, व्यापारी इसमें आकर भाग ले सकते हैं.”

बता दें कि केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था.उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular