Delhi jal Board Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली जल बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in पर जाकर भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा. यानी कैंडिडेट को आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेज लगाकर निर्धारित पते पर भेजना होगा.
Delhi jal Board Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
दिल्ली जलबोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 तय की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
DJB Junior Engineer Vacancy 2025: पदों का विवरण
दिल्ली जल बोर्ड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 131 पदों पर भर्ती की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Junior Engineer Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली जल बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सिविल इंजीनियरिंग विषय में ही पिछले 3 वर्षों के किसी भी साल का वैलिड GATE स्कोर कार्ड भी होना जरूरी है. गेट स्कोर कार्ड आवेदन की अंतिम तिथि तक का मान्य होगा. चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर मिलने के 15 दिन के भीतर ही काम भी शुरू करना होगा.
Delhi jal Board Recruitment 2025: सैलरी और किस आधार पर होगा चयन
दिल्ली जल बोर्ड की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 54,162 रुपए के साथ महंगाई भत्ता(DA)दिया जाएगा. वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो कैंडिडेट का चयन GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा. कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
Delhi jal Board Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, भर कर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज लगाकर, नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
डायरेक्टर(A&P), दिल्ली जल बोर्ड, करोल बाग, नई दिल्ली-110005
अन्य किसी भी जानकारी के लिए दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.
Delhi jal Board Recruitment 2025 Notification